जनजीवन ब्यूरो / चरखी दादरी। डीएपी खाद को लेकर भारी संख्या में अल सुबह से किसान पुलिस थाने में पहुंचे हैं। थाना में किसानों को खाद के लिए टोकन दिया जा रहा है तो मंडी में टोकन लेने वाले किसानों को खाद वितरित की जा रही है। खाद के लिए किसान अपने बच्चों व महिलाओं के साथ भारी संख्या में अल सुबह से पुलिस थाने के बाहर लाइनों में लगे हुए हैं। किसानों की भीड़ को देखते हुए जहां प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं तो वहीं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
रबी फसल का सीजन पीक पर होने के चलते सरसों बिजाई के लिए किसान अपने खेतों में डीएपी खाद डालकर ही बिजाई करेंगे, लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे बने हैं कि किसानों को अपने बच्चों की स्कूल से छुट्टी करवाकर लाइनों में लगाना पड़ रहा है। वहीं महिलाएं भी चूल्हा-चौका छोडक़र पुलिस थाना में टोकन लेने पहुंची हैं। एक दिन पहले ही प्रशासन द्वारा करीब दो हजार बैग पुलिस की मौजूदगी में वितरित करवाई गई थी। अधिकारियों की मानें तो आज खाद की पांच गाडिय़ां दादरी जिला में पहुंची हैं। खाद पहुंचने की सूचना पर हजारों किसान अल सुबह ही मंडी में पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस थाना में टोकन देने की व्यवस्था करवाई गई। जिसके बाद किसान भारी संख्या में पुलिस थाना के अंदर व बाहर लाइनों में लगे हुए हैं।
एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब दो हजार खाद के बैग पहुंच गए हैं और दो गाडिय़ां हिसार से दोपहर तक दादरी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि किसानों की भीड़ को मैनेज करने के लिए टोकन की व्यवस्था पुलिस थाना में व खाद का वितरण मंडी में करवाया जा रहा है।