सुधांशु त्रिवेदी / पटना. महागठबंधन में टूट के बाद राजद के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक हो गई है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ अमर्यादित बयान देने को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव निशांत सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेसजनों ने सोमवार को पटना के कारगिल चैक पर राजद सुप्रीमो लालू यादव का पुतला दहन किया.
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव निशांत सिंह ने कहा कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास के खिलाफ लालू यादव की अमर्यादित टिप्पणी उनकी दलित विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. राजद नेताओं द्वारा दलित के बेटे का अपमान कांग्रेस पार्टी सहन नहीँ करेगी.
उन्होंने कहा कि लालू यादव को दलित समाज और बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास से माफी मांगनी चाहिए. उनकी दलित विरोधी मानसिकता यह दर्शाता है कि उनको भाजपा से मिलकर सरकार बनाने की कितनी जल्दी है.
निशांत सिंह ने बताया कि राजद सुप्रीमो की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बिहार के सभी जिलों में युवा कांग्रेसजनों ने लालू यादव का पुतला दहन किया.
इस अवसर पर संतोष कुमार, साहिल शर्मा, रोहित शर्मा, कुंदन कुमार, शारीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम, कांग्रेस नेता मृणाल अनामय, राजीव सिन्हा, अनूप कुमार, निरंजन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे.