जनजीवन ब्यूरो
बेगूसराय । बिहार चुनाव के मद्देनजर एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बेगूसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक जिले में इतना बड़ा जमघट देखकर साफ तौर पर इसे ऐतिहासिक रैली कहा जा सकता है । महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साठ साल तक बिहार को तबाह करने वाले तीन दल आज मिल गये है । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये मुंगेर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए जय प्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया का नाम लेकर महगठबंधन पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने भीड़ से पूछा विकास राज चाहिए या जंगल राज । मोदी ने कहा चुनाव विकास के लिए होना चाहिए, जंगलराज के लिए नहीं ।
जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही जय प्रकाश नारायण की मौत हुई थी। कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजा था, जहां बीमारी की वजह से उनकी मौत हुई थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि जो लोग लोहिया की विचारधारा की बात करते थे वे आज कांग्रेस का पानी पीकर हमें गालियां दे रहे हैं।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पद लेते हुए मोदी ने कहा, ‘यहां लोग क्या-क्या खा गये, लालू ने यदुवंश का अपमान किया है। उन्होंने बिहार का विनाश किया है।’ मोदी ने कहा, ‘महागठबंधन ने 60 सालों तक बिहार को लूटा है, ये महास्वार्थबंधन है।’
मोदी ने कहा, ‘गुजरात में लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद हम ऐसी रैली नहीं कर पाए। ये जनसमूह सबूत है कि बिहार में आगे क्या होने वाला है।’ उन्होंने स्थानीय नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं हैरान हूं कि आप लोग सोते भी हैं या नहीं।’