जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । रेवाड़ी के युवक का किडनैप करने के बाद उसकी दिल्ली के एक फ्लैट में निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या से पूर्व आरोपियों ने परिजनों को फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। परिजनों को हत्या का पता बृहस्पतिवार को लगा। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कोसली थाना क्षेत्र के गांव कान्हड़वास का 30 वर्षीय युवक योगेश यादव पिछले कई वर्षों से दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में सब्जी का कारोबार करता था। उसने एक सरकारी बूथ भी लिया हुआ था। योगेश का एक लड़का व एक लड़की है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश को कारोबार के लिए कुछ लेबर की जरूरत थी। उसके पास काम करने वाले एक मजदूर ने लेबर दिलाने का भरोसा दिया। बुधवार की शाम को उसने योगेश को फोन किया कि लेबर आई हुई है, आकर बात कर लो। योगेश उस परिचित मजदूर के पास जब पहुंचा तो योगेश व उसके साथियों ने उसे किडनैप कर लिया और एक अज्ञात स्थान स्थित फ्लैट में ले गए। वहां जाकर उन्होंने योगेश के मोबाइल फोन से ही उसके गांव कान्हड़वास में पिता सतबीर यादव को फोन किया और कहा कि योगेश उनके कब्जे में है, एक करोड़ रुपये लेकर उसकी पत्नी को बताए स्थान पर भेज दो…यदि एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो योगेश की हत्या कर दी जाएगी।
सतबीर का पूरा परिवार घबरा गया और इसकी सूचना दिल्ली के संबंधित पुलिस थाने को दी। फोनकर्ता की लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस जब ठिकाने पर पहुंची तो वहां योगेश की हत्या की जा चुकी थी और शव के हाथ-पैर बांध रखे थे। सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्या का मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस कांड का मास्टरमाइंड अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मृतक के पिता सतबीर खेतीबाड़ी करते हैं। उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। कोसली थाना पुलिस के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि योगेश की दिल्ली में हत्या कर दी गई है। लेकिन उनके पास परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है।