जनजीवन ब्यूरो
श्रीनगर । दादरी हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल मचा हुआ है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही यहां बीजेपी विधायक रविंद्र रैना ने बीफ पार्टी देने वाले विधायक इंजीनियर रशीद को सदन में सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
बुधवार को श्रीनगर में निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने गोमांस की पार्टी का आयोजन किया था । उस पार्टी में करीब आधा दर्जन बीजेपी विधायकों ने पहुंचकर हंगामा और धक्का-मुक्की की थी। आज विधानसभा में बीजेपी विधायक ने सदन को शर्मसार कर दिया।
निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने उन्हें न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि लात-घूसों से भी प्रहार किया । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी विधायक रविंद्र रैना की कड़ी आलोचना की है । उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।
बताया जाता है कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे एमएलए हॉस्टल परिसर में इंजीनियर रशीद ने बीफ पार्टी का आयोजन किया था । वह इस दौरान खुद अपने हाथों से लोगों को गोमांस से बना व्यंजन परोस रहे थे, वहीं इसकी भनक लगते ही रविंद्र रैना और नीलम लंगेह समेत आधा दर्जन बीजेपी विधायकों का एक दल वहां पहुंच गया । बीजेपी विधायकों ने कथित तौर पर बीफ पार्टी में व्यस्त इंजीनियर रशीद और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई करते हुए तोड़-फोड़ की।