जनजीवन ब्यूरो
बेंगलूरु । किसानों के हितों की रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को संसद से सड़क तक घेरने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कर्नाटक में शनिवार को होने वाली रैली के लिए किसान की खड़ी फसल को ही काटकर मैदान बनाया जा रहा है।
राहुल गांधी की होने वाली रैली के लिए चार एकड़ खड़ी फसल को काट दिया गया। कर्नाटक के रानीबेन्नूर की रैली पर विरोध जताते हुए इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने एक ट्वीट किया है । उन्होंने लिखा है कि कर्नाटक के एक गरीब किसान को अपनी बेशकीमती फसल का नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि राहुल गांधी की रैली के लिए एक स्टेज बनाया जाना था जहां वे आएंगे और चले जाएंगे ।
बताया जा रहा है कि एक किसान के चार एकड़ के खेत में मक्के की फसल पक रही थी, जिसे समय से 15 दिन पहले ही काट दिया गया है. इस घटना पर तमाम लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.
राहुल गाधी को यहां किसानों के ऐसे परिवारों से मुलाकात करनी है, जो फसल बर्बाद होने के चलते आत्महत्या कर चुके हैं. हालांकि राहुल के कार्यालय ने ऐसे किसी भी आरोप को खारिज किया है.