सुधांशु त्रिवेदी. फरीदाबाद. हरियााणा में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ का आयोजन पांच फरवरी 2022 से किया जा रहा है। 14 फरवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता के दौरान 25 खेलों में अंडर 18 के खिलाडी (लडके व लडकियां) अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
फरीदाबाद जिला के खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाली टीमों के खिलाडियों के चयन के लिए दिसंबर महीने में ट्रायल लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल व बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए लड़कियों का ट्रायल 19 दिसंबर को होगा, जबकि लड़कों के लिए इन सभी खेलों का ट्रायल 20 दिसंबर को होगा.
इनमें कबड्डी का ट्रायल सर छोटूराम स्टेडियम रोहतक, खो-खो का ट्रायल महाबीर स्टेडियम हिसार, हैंडबॉल का ट्रायल महाबीर स्टेडियम हिसार, वॉलीबॉल का ट्रायल कर्ण स्टेडियम करनाल, फुटबॉल का ट्रायल कर्ण स्टेडियम करनाल, हॉकी का ट्रायल मार्कण्डेश्वर हॉकी स्टेडियम शाहाबाद (कुरूक्षेत्र) तथा बास्केटबॉल का ट्रायल कैथल स्टेडियम सैक्टर-21 कैथल में होगा. खेल अधिकारी ने ट्रायल देने के इच्छुक खिलाडियों से दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचने की अपील की है.