सुधांशु त्रिवेदी. फरीदाबाद. दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद जिले में हर बुधवार को ‘कार फ्री डे’ मनाया जा रहा है.
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बुधवार को कहा कि स्वच्छता का उद्देश्य ‘क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद’ बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है. इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी पर्यावरण में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में भागीदार बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ‘कार फ्री डे’ को जन आंदोलन में तब्दील करने की जरूरत है. इसके लिए फरीदाबाद के हर एक नागरिक को प्रेरित करके इस आंदोलन का भागीदार बनाया जाएगा.
उपायुक्त यादव ने आमजन से अपील की कि वे भी ‘कार फ्री डे’ में प्रशासन को सहयोग दें और प्रत्येक बुधवार को एक दिन ‘कार फ्री डे’ जरूर मनाएं। साथ ही अपने-अपने कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और घरों की सप्ताह में एक दिन बुधवार को साफ-सफाई अवश्य करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालयों की भी साफ-सफाई सुनिश्चित करें. जिन विभागों के कार्यालयों में गंदगी मिलेगी, उन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
गौरतलब है कि प्रत्येक बुधवार को उपायुक्त जितेंद्र यादव, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, सीटीएम सहित तमाम अधिकारी और सभी विभागों के जिला अधिकारी और कर्मचारी साइकिल, पैदल या पब्लिक वाहनों से कार्यालयों में पहुंच रहे हैं.
उपायुक्त ने कहा कि सप्ताह में एक दिन पैदल चलना चाहिए क्योंकि इससे पर्यावरण को भी शुद्धता मिलती है. यह मुहिम ‘ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ बनाने में कारगर सिद्ध हो रही है. एक दिन सरकारी वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है.
इससे पूर्व उपायुक्त ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ स्थानीय टाउन पार्क में सफाई अभियान का निरीक्षण भी किया.