सुधांशु त्रिवेदी. फरीदाबाद. फरीदाबाद जिले के पांचों लेबर चौकों, तीनों सब्जी मंडियों, बस स्टैंड परिसर और क्राउनटेन मॉल में कोविड-19 से बचाव के लिए हर रोज वैक्सीनेसन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा हर घर में दस्तक देकर स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन की डोज लगा रहे हैं.
यह जानकारी शनिवार को उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 27 लाख 73 हजार 76 लोगों को कोविड-19 के वायरस से बचाव के लिए टीके लगाए गए.
डीसी ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है. लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज निरंतर लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीन लेना चाहिए. टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है.
उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण कराने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह है.
प्रोटोकॉल का पालन करें
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर इम्युनिटी पावर और भी कारगर साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि जनता स्वेच्छा से टीकाकरण कराएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकॉल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजेसन नियमित रूप से करते रहें.
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी एवं एसएमओ डॉ मान सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 27 लाख 73 हजार 76 लोगों को वैक्सीनेसन की डोज लगाई गई है. इनमें पहली डोज के 17 लाख 30 हजार 936 और दूसरी डोज के 10 लाख 42 हजार 140 लोगों को लगाए गए वैक्सीनेसन शामिल हंै. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से फरीदाबाद जिले में 15 लाख 81 हजार 411 लोगों को वैक्सीनेसन करने का टारगेट दिया गया था.
आज 75 स्थानों पर लगेंगे टीके
डॉ मान सिंह ने बताया कि बुधवार को भी जिले में 75 स्थानों पर 18 से 45 और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाए जाएंगे. इनमें 64 सरकारी स्थानों और 11 प्राइवेट स्थानों पर वैक्सीनेसन किए जाएंगे. इसके अलावा लेबर चौक बल्लभगढ़, सेक्टर-19 ए, सेक्टर-17, खेड़ी चौक व प्याली चौक तथा सेक्टर-16 ए, बल्लभगढ़ और डबुआ सब्जी मंडियों, बस स्टैंड तथा क्राउन टेन मॉल में लोगों को वैक्सीनेसन किया जा रहा है.