जनजीवन ब्यूरो
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारा जवाब दिया. मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने महागंठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए शैतान शब्द का उपयोग किया था.
नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हमारे डीएनए को गड़बड़ बताया, बिहार को बीमारू फिर बिहार के लोगों को दुर्भाग्यशाली कहा और अब महागठबंधन और लालूजी के लिए शैतान शब्द का प्रयोग कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि मोदी जी कितने हताश हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि यह मोदीजी की मानसिकता, हताशा और बिहार के लोगों के लिए उनकी सोच को दर्शाता है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागंठबंधन पर जमकर हमला किया है. उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए बीफ पर लालू यादव के बयान का उल्लेख किया. उन्होंने नाम लिए बगैर लालू पर सीधे हमला तौर पर हमला किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि शैतान को पूरी देश में क्या पूरी दुनिया में इनका ही एड्रेस किसने दे दिया?