अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । इसे दिल्ली सरकार संचालित मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरो की नासमझी कहें या लापरवाही तीन बच्चों की जान चली गई। मोहल्ला क्लिनिक डॉक्टरो ने बच्चों को वह दवाई दी जो दवाई पूरी तरह प्रतिबंधित है। Janjivan.com के पास उपलब्ध पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में सख्त नाराजगी जताई है। उधर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार से इस्तीफा मांगा है।
मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों के लिखे डेक्स्ट्रामेरफोन दवा के सेवन से 16 बच्चे बीमार हो गये। गंभीर रुप से बीमार बच्चों को कलावती सरन बाल चिकित्सा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इन बच्चों में तीन की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को लिखे 7 दिसंबर के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र में नाराजगी जताते हुए कहा गया है कि मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों ने 4 साल से कम उम्र के ब्च्चों को न देने वाली दवाई दी गई। जिसके कारण तीन बच्चों की मौत हो गई।
मीडिया से बातचीत में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार को 48 घंटें का समय देते हैं अगर इस मामले की जांच कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोई कार्रवाई की, परिजनों को मुआवजा नहीं मिला तो सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन भाजपा करेगी।
दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत पूरी दिल्ली जान चुकी है। जिस मोहल्ला क्लीनिक का प्रचार देश में ही नहीं बल्की विदेशों में भी केजरीवाल करते हैं, वह सिर्फ उनके प्रचार का अड्डा बना हुआ है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, प्रदेश भाजपा चिकित्सक सेल के सह-प्रभारी डॉ. अनिल गोयल व संयोजक डॉ. हरीश गुप्ता उपस्थित थे।