जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को संसद भवन के बाहर एक मीडियाकर्मी पर भड़क गए। अपने ट्वीट को लेकर हुए सवाल पर राहुल ने इस रिपोर्टर से कहा कि आप सरकार की दलाली कर रहे हैं, इसे बंद कर दीजिए। राहुल को गुस्से में देख कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना के संजय राउत ने उनको शांत किया और वहां से चलने को कहा।
किस बात पर राहुल का गुस्सा
लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने आज गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला। मार्च के बाद राहुल ने मीडिया से बात की। इसमें उन्होंने कहा वो सिर्फ अजय मिश्रा को लेकर ही सवालों के जवाब देंगे। वो मीडिया से बात कर जा ही रहे थे कि एक रिपोर्टर ने राहुल के आज किए उस ट्वीट पर सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि मॉब लिंचिंग 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद ही लोगों को सुनने को मिली है। रिपोर्टर के सवाल को राहुल ने मुद्दे से भटकाने वाले बताते हुए कहा कि आप सरकार की दलाली को बंद कर दीजिए। इसके बाद राहुल वहां से चले गए।
टेनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है विपक्ष
संसद का मौजूदा सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। लखीमपुर खीरी के मामले को लेकर ससंद में गतिरोध है। विपक्ष लगातार सरकार से लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप से कुचलकर मारने से जुड़े मामले में आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग कर रहा है। विपक्षी सासंद एसआईटी की रिपोर्ट का हवाला दे रहे हैं, जिसमें लखीमपुर की घटना को प्लान बनाकर अंजाम देने की बात कही गई है। इसको लेकर विपक्ष की ओर से लगातार संसद के दोनों सदनों में आवाज उठाई जा रही है। राहुल गांधी इसको लगातार सवाल उठा रहे है। हालांकि सरकार ने अभी तक विपक्ष को अनसुना किया है और ऐसे संकेत नहीं दिए हैं, जिससे लगे कि वो टेनी को हटाने के पक्ष में है।