जनजीवन ब्यूरो
रांची । झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में 22 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर के बीच होंगे । झारखंड निर्वाचन आयोग के प्रमुख शिव बसंत ने गुरुवार को यह जानकारी दी । बसंत ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में 22 व 28 नवंबर तथा पांच व 12 दिसंबर को होंगे।
उन्होंने कहा कि 22 व 28 नवंबर को होनेवाले मतदान की गिनती छह दिसंबर को, जबकि पांच व 12 दिसंबर को होनेवाले मतदान की गिनती क्रमश: 13 व 19 दिसंबर को होगी।
अधिकारी ने कहा, “आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।”
झारखंड के गृह सचिव एन.एन.पांडे ने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। मतदाताओं व चुनाव अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।”
राज्य में इससे पहले आखिरी बार पंचायत चुनाव दिसंबर 2010 में हुआ था।