अच्छी फिटनेस सिर्फ खिलाड़ियों नहीं सबके लिए जरूरीः रानी रामपाल*
दुनिया को बहुत कुछ सिखा सकती है भारतीय उद्यमिताः विजय शेखर शर्मा
हमारे भूगोल और हमारी सभ्यता के बीच घनिष्ठ संबंध हैः संजीव सान्याल
जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से पुदुचेरी में आयोजित हो रहे नेशनल यूथ फेस्टिवल का वर्चुअल उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया विजन के साथ शुरू हुए इस दो दिवसीय आयोजन में देश की कई प्रमुख हस्तियों ने विचार रखे। हस्तियों ने देश के युवाओं के सामने अपने विजन को साझा किया। कोविड की चुनौती के कारण इस फेस्टिवल को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने युवाओं को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अच्छी फिटनेस सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए जरूरी है। पद्मश्री से सम्मानित हाकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने एथलीटों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग की व्यवस्था के लिए खेल मंत्रालय की सराहना की। रानी रामपाल ने कहा कि देश में अब खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिल रहा है। विश्वस्तरीय खिलाड़ियों से ट्रेनिंग मिल रही है। इसका क्रेडिट प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री को जाता है।
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि भारतीय उद्यमिता, दुनिया को अनुकूलन और मितव्ययिता के बारे में बहुत कुछ सिखा सकती है क्योंकि हम सभी सीमित संसाधनों और विकल्पों के साथ काम करते हैं। विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वे खुशनसीब है कि इंडियन यूथ फेस्टिवल जैसे प्लेटफॉर्म पर उन जैसे एंटरप्रेन्योर को बोलने का मौका मिला है। पेटीएम फाउंडर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के विजन के प्रयासों की सराहना की।
जाने-माने लेखक, इतिहासकार और केंद्र सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि हमारे भूगोल और हमारी सभ्यता के बीच घनिष्ठ संबंध है। इससे हमारी प्राचीन सभ्यता की मूलभूत बातों को समझने में मदद मिलती है। उन्होंने भारती की प्राचीन सभ्यता में सरस्वती नदी की भूमिका पर भी चर्चा की। उन्होंने अपने कथन के समर्थन में सरस्वती नदी से जुड़े मैप और सेटेलाइट तस्वीरों को भी दिखाया।