अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। चर्चित उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है। आज जारी सूची में 125 उम्मीदवार हैं, जिसमें 50 महिला उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस की लिस्ट जारी करते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं,हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें, जिस सत्ता के दम पर उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को चोट पहुंचाई गई, उसी सत्ता को वो हासिल करें, कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी है।’
‘अब वो न्याय का चेहरा बनेंगी- लड़ेंगी’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने tweet किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया, अब वे न्याय का चेहरा बनेंगी- लड़ेंगी’।
जानिए आशा सिंह के बारे में
यूपी के उन्नाव में 4 जून 2017 को 17 वर्षीय लड़की का गैंगरेप हुआ था , जिसका आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप सिंह सेंगर पर लगा। आशा सिंह उन्नाव रेप पीड़िता की मां हैं। इस मामले की सुनवाई ना होने पर 8 अप्रैल 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने पीड़िता ने प्रदर्शन किया लेकिन इस घटना के बाद ही पीड़िता के पिता की मौत हो गई। पिता की मौत का आरोप भी सेंगर पर लगा। रेप पीडिता के पिता की मौत के बाद यह मामला और तूल पकड़ लिया। काफी फजीहत के बाद कुलदीप सेंगर पुलिस के सामने हाजिर हुआ था। इस रेप कांड को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक भाजपा की काफी फजीहत झेलनी पड़ी। राज्य सरकार पर पुलिसवालों पर दवाब बनाने का और पीड़िता के परिवार वालों को धमकाने का आरोप भी लगा।
बीजेपी से सेंगर निष्कासित
काफी किरकिरी होने के बाद भाजपा ने सेंगर से किनारा किया और पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद पीड़िता की कार का एक्सीडेंट भी हुआ, जिसमें उसके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। इस दुर्घटना का आरोप भी सेंगर पर लगाया गया। हालांकि वो इस मामले में तो बरी हो गया लेकिन रेप के मामले में कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।