जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) ने अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। यूपी की सत्तारूढ पार्टी बीजेपी ने अपने पहली सूची में पहले चरण में 58 में से 57 और दूसरे चरण में 55 में से 48 उम्मीदवारों की घोषणा की है। जबकि 2 सीटों पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उम्मीदवारी का भी ऐलान किया गया है। पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है।
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने किया। बता दें कि यूपी में 7 चरणों में वोटिंग की जाएगी, पहले फेज के लिए मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा और दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी।
प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 21 प्रत्याशियों पहली बार टिकट दिया गया है। वहीं उम्मीदवारों में कई डॉक्टरों और महिलाओं का भी नाम शामिल है। जबकि 20 विधायकों का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया है और 63 सिटिंग विधायक को फिर से मौका दिया गया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश में गुंडाराज पर नकेल कसी है। यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है। प्रदेश में विकास का कार्य भी तेजी से हो रहा है, नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।