जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट आने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं, जहां शनिवार को 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई। इसमें सबसे चर्चित नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है। वैसे तो कयास लगाए जा रहे थे कि वो अयोध्या विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगे, लेकिन उन्हें पार्टी ने गोरखपुर शहर से टिकट दिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट पार्टी ने काटे हैं।
63 सिटिंग विधायकों को मिला टिकट
बीजेपी की पहली लिस्ट का विश्लेषण करने पर पता चला कि 107 सीटों में से उसके पास 83 सीटें अभी हैं। इसमें से 63 सिटिंग विधायकों का काम अच्छा था, जिस वजह से पार्टी ने उन पर दोबारा दांव खेला है। इसके अलावा 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर दूसरे नेताओं को मैदान में उतारा गया। वहीं पहली लिस्ट में 21 नए चेहरों को स्थान दिया गया।
पूर्वांचल से दो बड़े नाम
सीएम योगी के अलावा एक और बड़ा नाम इस लिस्ट में है, वो है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का। उनको सिराथू से टिकट दिया गया है। बीजेपी को पूर्वांचल में प्रतिकूल माहौल लग रहा है, जिस वजह से दोनों बड़े नेताओं को पूर्वांचल से लड़ाकर पार्टी एक तीर से कई निशाने साधना चाहती थी। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का भी टिकट बच गया। पार्टी ने उन्हें पुरानी सीट नोएडा से ही लड़ाने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम में संगीत सोम और सुरेश राणा जैसे हार्डकोर नेताओं को भी टिकट दिया है ताकि ध्रुवीकरण का माहौल बनाया जा सके।
10 महिला प्रत्याशी
वहीं जातिये समीकरण की बात करें तो 107 में से 44 सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार उतारे गए हैं, जबकि 19 पर एससी। इसके अलावा 10 महिला प्रत्याशियों को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। इसमें सबसे चर्चित नाम बेबी रानी मौर्य का है। वो पहले उत्तराखंड की राज्यपाल थीं। हाईकमान के निर्देश के बाद उन्होंने पिछले साल पद से इस्तीफा दे दिया और यूपी की राजनीति में सक्रिय हो गईं। अब उन्होंने आगरा ग्रामीण से ताल ठोकी है।