जनजीवन ब्यूरो / उन्नाव : उन्नाव सदर से कांग्रेस उम्मीदवार और उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की मायावती से एक खास अपील की है। कांग्रेस उम्मीदवार आशा सिंह ने मायावती से अपील की है कि वो उन्नाव सदर से बसपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह की उम्मीदवारी वापस ले लें क्योंकि वह उनकी बेटी के प्रताड़ित करने वाले ‘रेप दोषी कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी हैं। मामले के वक्त उन्हें डराने-धमकाने की भी कोशिश कर रहे थे। बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आशा सिंह को उन्नाव सदर से कांग्रेस का टिकट दिया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार ना उतारने की घोषणा की है। ‘बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी है’ ‘बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी है’ उन्नाव सदर से कांग्रेस उम्मीदवार और उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह ने कहा, “उन्नाव से बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पर हत्या और रंगदारी के प्रयास समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मामले हैं। वह कुलदीप सिंह सेंगर (उन्नाव रेप पीड़िता का दोषी) का करीबी भी है। सुरक्षा मुहैया कराकर वह मुझे डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।” आशा ने सोमवार (17 जनवरी) को उन्नाव में संवाददाताओं से बात करते हुए ये बातें कही।
‘मैंने मायावती से उम्मीदवारी रद्द करने की अपील की है’
आशा सिंह ने कहा, ”मैंने मायावती को ऐसे बुरे व्यक्ति देवेंद्र सिंह की उम्मीदवारी रद्द करने के लिए पत्र लिखा है।” बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में आशा सिंह की नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार और 2018 में आशा के पति की हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। जब कुलदीप सिंह सेंगर ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था तो वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक थे। दोष साबित होने के कुछ वक्त पहले भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी से निकाल दिया था।
‘बसपा प्रत्याशी हमारे खिलाफ साजिश रच रहा है..
‘ आशा की बेटी ने कहा, ”बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह हमारे खिलाफ साजिश कर रहा है। मेरे मामले में एक ऐसा दौर आया जब उसने गवाह होने का दावा करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाकर हमारे मामले को कमजोर करने की कोशिश की थी” आशा ने कहा, ”सेंगर, उनका परिवार और भाजपा अभी भी “हमारे खिलाफ सक्रिय” हैं और अगर हम लापरवाह हैं तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मार दिया जा सकता है।” ‘कुलदीप सिंह सेंगर को भी बचाना चाहता था बसपा प्रत्याशी’ ‘कुलदीप सिंह सेंगर को भी बचाना चाहता था बसपा प्रत्याशी’ आशा की बेटी ने यह भी दावा किया कि देवेंद्र सिंह कुलदीप सिंह सेंगर को भी बचाना चाहता था आशा की बेटी ने कहा, “उन्होंने सेंगर को बचाने की साजिश रची थी। वह हमारे रिश्तेदार होने का झूठा दावा करते हैं। हम मायावती से उनका नामांकन रद्द करने की अपील करते हैं क्योंकि वह हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम चाहते हैं कि बसपा अध्यक्ष बिना किसी डर के प्रचार करने में हमारी मदद करें।”
देवेंद्र ने कहा- ‘मैं किसी को डरा नहीं रहा हूं…’ पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बसपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह ने कहा, “मैं अपने लिए प्रचार कर रहा हूं और यह कहना गलत है कि मैं किसी को डरा रहा हूं। मेरे खिलाफ मामले राजनीति से प्रेरित हैं।” उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने कहा, हालांकि कुलदीप सिंह सेंगर जेल में था, बलात्कार के लिए आजीवन कारावास और हत्या के लिए 10 साल की सजा काट रहा था लेकिन फिर भी उसके अपने गुर्गे सक्रिय थे। बलात्कार पीड़िता ने कहा-कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी बहुत शक्तिशाली हैं बलात्कार पीड़िता ने कहा-कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी बहुत शक्तिशाली हैं बलात्कार पीड़िता ने कहा, ” कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी बहुत शक्तिशाली हैं। भाजपा और सरकार अभी भी उनके साथ सहानुभूति रखते हैं और मुझे अपना दुश्मन मानते हैं। कुछ अन्य दलों के नेता भी सेंगर के पेरोल पर हैं। वे हमारी अभियान टीम में घुसने और हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें पता चला है कि कुलदीप सिंह सेंगर के एजेंट छिपे हुए कैमरों के साथ हमारे चारों ओर घूम रहे हैं। उनका मकसद किसी तरह हमें बदनाम करना है। हमें डर है कि वे हमारे खिलाफ कुछ वीडियो बना सकते हैं।”