जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : पंजाब में चुनावी घमासान जारी है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। अब उसकी ओर से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो चुनाव के दौरान निगरानी करेंगे। इस लिस्ट में हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार का भी नाम शामिल है। कन्हैया पहले सीपीआई में थे, लेकिन पिछले साल सितंबर में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि कन्हैया कुमार को मानसा और हार्दिक पटेल को जलंधर का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहां के चुनाव पर दोनों पूरी नजर रखेंगे और पार्टी हाईकमान को जरूरी सूचनाएं देंगे। इसके अलावा अलावा लुधियाना ग्रामीण में जीतू पटवारी, लुधियाना शहरी में अनिल चौधरी, फरीदकोट में गोविंद काम मेघवाल और मोगा जिले में पुष्पेंद्र भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गई है।
युवाओं को प्राथमिकता
पिछले साल जब कन्हैया कुमार कांग्रेस में आए थे, तो राहुल ने उनका पार्टी में जोरदार स्वागत किया था। इसके साथ ही उन्होंने संदेश दिया था कि अब वो युवाओं की नई टीम बनाएंगे, ताकि पार्टी को फिर से फॉर्म में लाया जा सके। अब इस लिस्ट से साफ पता चल रहा कि पार्टी युवा नेताओं को काफी अहमियत दे रही है।
पहली लिस्ट में थे कई अहम नाम
कुछ दिनों पहले कांग्रेस की पहली लिस्ट आई थी, जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम शामिल थे। इसके तहत इस नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व, सीएम चन्नी चमकौर साहिब, डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा डेना बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका को मोगा से टिकट दिया गया है।