जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रक्शन और रोलिंग स्टॉक को मीटिंग के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या कहा कि, उसके फौरन बाद मेंबर ट्रक्शन और रोलिंग स्टाफ ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया। आपको बता दें मेंबर ट्रक्शन और रोलिंग स्टॉक मार्च में रिटायर होने वाले थे, इससे पहले ही वीआरएस लेकर कार्य मुक्त हो गए हैं। बोर्ड ने भी उनके आवेदन को स्वीकार कर वीआरएस दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मेंबरों के साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मीटिंग ले रहे थे। मीटिंग के दौरान वो मेंबर ट्रक्शन और रोलिंग स्टॉक राहुल जैन (आईआरएसएमई) के काम से संतुष्ट नहीं दिखे। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल जैन के एक जवाब पर नाराजगी भी जाहिर की। कहा जा रहा है कि रेल मंत्री ने उन्हें इस दौरान वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने का मशवरा दे दिया और छुट्टी पर भेज दिया।
राहुल जैन ने रेलवे बोर्ड में 10 जनवरी को बीआरएस के लिए आवेदन किया और उन्होंने 3 माह के नोटिस पीरियड से भी छूट देने की गुजारिश की। क्योंकि राहुल जैन 15 मार्च 2022 को हो रहे थे। उनके आवेदन को स्वीकारते हुए रेलवे बोर्ड ने भी उन्हें वीआरएस दे दिया है। एचसी जैन जो रेलवे बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी है उन्होनें इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।