Janjivan Bureau / अलीगढ़ : कांग्रेस के शहर सीट के प्रत्याशी व एएमयू छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज को एडीएम सिटी न्यायालय ने जिला बदर कर दिया है। पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। खबर मिलते ही सलमान फरार हो गए। इधर, कांग्रेस ने इसे प्रशासन की सोची समझी साजिश करार देकर कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
सलमान ने अपने नामांकन पत्र में उल्लेख किया है कि एएमयू में सीएए-एनआरसी विरोधी उपद्रव के दौरान सिविल लाइंस व कोतवाली में 9 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए। सिविल लाइंस से संबंधित मुकदमे में मार्च 2020 में पुलिस की ओर से गुंडा एक्ट संबंधी रिपोर्ट एडीएम सिटी के न्यायालय को भेजी गई थी। इन्हीं तमाम रिपोर्टों के आधार पर अब एडीएम सिटी के न्यायालय से 80 से अधिक जिला बदर घोषित कर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। इसी क्रम में सलमान इम्तियाज को 13 जनवरी को 6 माह के लिए जिला बदर घोषित कर नोटिस जारी किया गया।