आलोक रंजन / चंडीगढ़ । कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ़ मोर्चा खोल रखा है। पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवारों के घोषणा के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिर से अपने बयान को दोहारते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव जीतने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सिंद्धू अपना वक़्त बर्बाद कर रहे हैं। वह चुनाव लड़ने के क़ाबिल नहीं है। एक तरफ़ कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ़ चुनावी अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर नवजोत सिंह सिदधू की बेटी राबिया सिद्धू ने अपने पिता की चुनावी कमान संभाल ली है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने सोमवार को अपने पिता के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की। राबिया सिद्धू ने बताया की उनके पिता (नवजोत सिंह सिद्धू) इस वक़्त चुनाव की वजह से पार्टी के दूसरे कामों में व्यस्त हैं। इसलिए उन्होंने (राबिया सिद्धू) ने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला है।
सोच समक्ष कर करें मतदान- राबिया
नवजोत सिंह सिद्धू का विधानसभा हलका अमृतसर ईस्ट में तकरीबन 3 घंटे तक राबिया सिद्धू ने सोमवार को डोर-टू-डोर अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार किया। क़रीब 250 घरों में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल पर चर्चा की और मतदाताओं से रिसर्च के बाद अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की। वहीं उन्होंने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर भी तंज़ कसते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल के जैसे पंजाब मॉडल नहीं है। क्योंकि पंजाब के लोग दिल्ली से अलग हैं, इसलिए पंजाब के लोगों की ज़रूरतों का ख़याल रखते हुए पंजाब मॉडल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि एक दिन या साल में इस मॉडल को तैयार नहीं किया गया है। काफ़ी वर्षों तक रिसर्च करने के बाद पंजाब मॉडल तैयैरै कैया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बेरोज़गारी बहुत है, यह वजह है पंजाब के युवा रोजगार के लिए बाहर का रुख कर रहे। उनके पिता पंजाब मॉडल के तहत युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आएंगे।
बेटी ने संभाली पिता की चुनावी कमान
राबिया सिद्धू ने कहा कि चंडीगढ़ में व्यस्त होने की वजह से उनके पिता अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष होने की वजह वह सुबह सवेरे चंडीगढ़ रवाना हो जाते हैं और देर रात घर वापस लौटते हैं। उन्होंने कहा कि अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार करना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि वह बहुत ही मेहनती इंसान हैं। राबिया सिद्धू ने कहा कि जल्द ही उनकी मां डॉ. नवजोत कौर सिद्धू भी चुनावी प्रचार शुरू करेंगी। आने वाले दिनों में धीरे-धीरे नके पिता नवजोत सिंह सिद्धू अपने पंजाब मॉडल से जनता को रूबरू करवाते जाएंगे। राबिया ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हो रही है कि लोग उनके पिता के पंजाब मॉडल के बारे में जानते हैं, उसका ज़िक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू की बेटी हूं जानने के बाद लोगों ने प्यार और दुआओं से नवाज़ा।
क्या राबिया लगाएंगी पिता की नैय्या पार ?
पंजाब चुनाव में जिस तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनावी मैदान में सिद्धू को हराने की बात कर रहे हैं। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू के चुनावी कमान संभालने से सिद्धू की नैय्या पार होगी यह बड़ा सवाल है। इस बाबत सियासी जानकारों की मानें तो राबिया सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह की चुनावी चाल की काट नहीं कर पाएंगी क्योंकि कैप्टन का राजनीतिक अनुभव बहुत ज़्यादा है। कैप्टन को मात देने के लिए सिद्धू को एक्सपर्ट चुनावी रणनीति तैयार करनी होगी क्योंकि उन्हें हराने के लिए कैप्टन अपनी पूरी ताक़त झोंकने के लिए तैयार हैं। राबिया सिद्धू के चुनावी कमान संभालने से सियासी समीकरण ज़्यादा बदलने के आसार नहीं हैं। युवा मतदाताओं के कुछ फीसद वोट सिद्धू के पाले में जा सकते हैं। लेकिन मास वोट बैंक को अपने खाते में करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को ख़ुद से चुनावी रणनीति तय करनी होगी।