जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । अमृतसर (ईस्ट) से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बिक्रम सिंह मजीठिया को भी टिकट दिया है।
बता दें कि ड्रग्स केस का सामना कर रहे शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की 24 जनवरी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बेल खारिज कर दी थी। इस खबर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भी शिरोमणि अकाली दल पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बिक्रम सिंब मजीठिया का बेल ख़ारिज होने पर पंजाब के सभी लोगों को और कांग्रेस सरकार के साथ उनके मुखिया सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई देती हूं। कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने छह शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी थी।
बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव भी नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर (ईस्ट) सीट से लड़ा था और उन्होंने 42000 हजार वोट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। सिद्धू ने पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 60 फीसदी वोट हासिल किए थे। उधर, चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दल लगातार ड्रग्स मामले में शिरोमणि अकाली दल पर हमलावर है। पंजाब में ड्रग्स का मुद्दा चुनावी मुद्दा प्रमुख चुनावी मुद्दे में से एक है। यही वजह है कि बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग्म केस में फंसने के बाद विपक्षी दलों ने शिअद के खिलाफ इसे चुनावी हथियार बना लिया है।