जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है। वह धूरी विधानसभा सीट से चुनावी रण में ताल ठोकेंगे। किसी न किसी वजह से भगवंत मान सुर्खियों में बने हुए हुए हैं चाहे विपक्ष उन पर हमलावर रहे या फिर अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर। भगवंत मान राजनीति में आने से पहले बतौर हास्य कलाकार बेहतरीन कॉमेडियन में शुमार किए जाते थे। द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से उन्होंने अपनी कॉमेडी की शुरूआत हुई थी। बतौर हास्य कलाकार उनके साथ राजू श्रीवास्तव और सुनील पाल ने भी काम किया है। हाल ही में राजू श्रीवास्तव ने भगवंत मान के ऊपर एक कॉमेडी वीडियो बनाई जिसके बाद भगवंत मान के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने (राजू श्रीवास्तव) सफ़ाई दी है। ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर’ चैलेंज से हुई शुरुआत ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर’ चैलेंज से हुई शुरुआत राजू श्रीवास्तव ने अपने शुरुआती दौर का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमने अपने कॉमेडी करियर की शुरूआत द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में लगभग एक साथ ही की थी। सुनिल पाल के साथ रिहर्सल के दौरान भगवंत बीच में आकर डाइवर्ट कर देता जिसकी वजह से हम लोग अपने डॉयलोग भूल जाते थे। जब हम लोग उससे कहते कि तेरी वजह से डॉयलॉग भूल गया तो वह सॉरी बोल कर चला जाता था फिर लौटकर आता और हम लोगों के साथ मस्ती करने लग जात था। अपना परफॉर्मेंस देने के बाद उसे मेरे और सुनिल के साथ मस्ती सूझती थी। जब वह हमें परेशान कर लेता था तो बाकी क्रू से कहता कि राजू और सुनील को मैंने सबकुछ भूला दिया। वह बहुत ही मस्त इंसान है और हमारी काफ़ी अच्छी दोस्ती है। मुझे काफ़ी गर्व महसूस हो रहा है कि वह चुनाव लड़ रहे हैं। मै चाहता हूं कि वह मुख्यमंत्री बने, किसी भी पार्टी में मैं रहूं लेकिन भगवंत की भलाई ही चाहता हूं।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि भगवंत मान के ऊपर वीडियो बनाई तो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि भगवंत मान से जल रहे हैं। आप चुनाव के समय में नके ऐसे वीडियो क्यों बना रहे हैं। कई तरह से लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं। मैं ट्रोलर्स को कैसे समझाऊं की मै अपना काम कर रहा हूं। भगवंत मान ने एक बार पार्लियामेंट में दारू पीकर कुछ कहा था। मैंने उस किस्से को लेकर भगवंत की खिंचाई की, भगवंत मान ने भी वीडियो देखी खूब हंसा। उसने कहा है कि वीडियो में तो मेरी बैंड अच्छी तरह से बजाई है। राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वीडियो में कॉमेडी के लिहाज़ से मैने भगवंत की बहुत खिंचाई की है। इसलिए ही वीडियो अच्छी बनी है। भगवंत मेरे अच्छे दोस्त हैं, वह जानते हैं कि राजू ने वीडियो बनाया है तो मस्ती होगी ही। ‘पंजाब के मतादाता ट्रोल कर रहे हैं’ ‘पंजाब के मतादाता ट्रोल कर रहे हैं’ राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कॉमेडी वीडियो बनाने पर पंजाब के मतदाता और भगवंत के फॉलोअर्स मुझे ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है मैंने अपने साथी का मजाक बनाया है, चुनाव के वक्त उनके खिलाफ़ बोल रहे हैं। भगवंत भी तो पहले यही काम करता था। उन्होंने कहा कि भगवंत मान मेरे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि भगवंत मान चुनावी मैदान में हैं। मैं चाहता हूं की वह मुख्यमंत्री बने। राजूं ने कहा कि हंसाने वाला व्यक्ति अकलमंद हो सकता है इस बात को लोग नहीं मानते थे। लेकिन अब समय बदला हंसाने वाले को भी महत्व दिया जा रहा है। हमें भी देश संभालने जैसी जिम्मेदारी मिल रही है। भगवंत मान की इस उप्लब्धी से मैं बहुत ख़ुश हूं मेरी तरफ़ से ढेर सारी शुभकामनाएं।