अमलेंदु भूषण खां / गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा, जिस घर का दरवाजा वो(अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं । साथ ही यह भी पूछं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है।
अखिलेश की भाजपा को बहस की चुनौती
अखिलेश यादव ने भाजपा को किसानों के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मुझसे किसान के सवाल पर भाजपा जब चाहे बहस कर ले। भाजपा को ये बताना चाहिए कि कृषि कानून क्यों लाए थे और ये कानून अब किसानों के हक में क्यों नहीं हैं? इन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि इनकी वजह से 700 किसानों की जान गई। अखिलेश ने कहा कि क्या भाजपा जवाब देगी कि किसानों की आय दोगुनी हुई है?
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है, इसलिए जनता ने बीजेपी के सफाया करने का मन बना लिया है। कोरोना के दौरान मजदूरों को जिस तरह से परेशानी हुई, उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। मोदी सरकार में अन्नदाता परेशान रहे। ये चुनाव किसानों और मजदूरों का है। अखिलेश ने कहा कि यूपी चुनाव के बाद गुजरात में चुनाव होंगे और असली साइप्राइज वहीं से मिलेगा। बीजेपी गुजरात से हारने को तैयार है।
अखिलेश यादव ने कहा कि, जिस घर का दरवाजा वो(अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है? बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली, गन्ने का समय पर भुगतान के साथ गरीबों और वंचितों के लिए समाजवादी कैंटीन शुरू होगी, जहां 10 रुपये में थाली मिलेगी। इसके अलावा समाजवादी किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जहां गरीब श्रमिकों, राहगीरों, बेघरों को सस्ती दरों पर राशन और अन्य वस्तुएं मिल सकेंगी।
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है। एक तरफ वो सरकार है जो किसानों को दबाना चाहती है, जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ आरएलडी और सपा का प्रयास है। हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है। जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी के मतदाताओं के लिए जिन्ना कोई मुद्दा नहीं है। ऐसे मुद्दों से हमारा कोई लेना-देना नहीं। हम पढ़े-लिखे हैं। नौकरी की बात करते हैं, झूठ मुक्त सरकार देंगे।
जयंत ने कहा कि यूपी चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है। एक तरफ वो सरकार है जो किसानों को दबाना चाहती है, जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ आरएलडी और सपा का प्रयास है। हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है।