जनजीवन ब्यूरो / बुलंदशहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर के खुर्जा में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों को विकास के लिए फुर्सत नहीं थी। जनसभा से पहले सीएम योगी ने सेठ सूरजमल जठिया राजकीय कोविड अस्पताल में कोविड प्रबंधन का जायज़ा लिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर खड़े भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाता संवाद कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से प्रदेश, देश ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पस्त रही है। कोरोना महामारी से बचान के लिए भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कार्य किया उसकी सभी जगह तारीफ हुई है। क्योंकि इसमें प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और जीवका को बचाने के लिए पूरा प्रबंध किया गया।
फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार औऱ फ्री में सभी को वैक्सीन और हर गरीब को डब्ल डोज राशन देने का कार्य भी इस सरकार ने किया है। उत्तर प्रदेश आज शाम तक सर्वाधिक वैक्सीन यानी 26 करोड़ डोज़ देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। 9 करोड़ 95 लाख टेस्ट कराने वाला राज्य होगा। तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला, लोग आशंकित थे कि क्या होगा। हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी।
500 से 700 तक लोग जनसभा में आ सकते है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में कहा कि चुनाव आयोग ने बड़ी-बड़ी रैली और जनसभाओं को रोका है। लेकिन 500 से 700 तक लोग जनसभाओं में आ सकते है। लेकिन कम संख्या ही सही, लेकिन आपको उत्साह यह बताता है कि 500 की संख्या 50 हजार पर भारी पड़ने वाली है।
विकास के लिए पिछली सरकारों को नहीं थी फुर्सत
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों को विकास के लिए फुर्सत नहीं थी। चाचा-भतीजे की पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही उनका सब कुछ था। बहनजी के लिए भतीजे का विकास ही सब कुछ था और भाई-बहन की पार्टी को आपदा आने पर भारत याद नहीं आता, तब उन्हें इटली में नानी याद आती है।