जन जीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने पंजाब माडल पर चर्चा की। कहा कि उनके पंजाब माडल में माफियाओं को सफाया होगा। पार्टी में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता। खुद को कांग्रेस ही हरा सकती है।
अमृतसर ईस्ट से नामांकन दाखिल करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया में जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों एक-दूसरे को जनता की अदालत में घसीट रहे हैं और खुद को पाक-साफ साबित करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। अमृतसर ईस्ट से अपने प्रतिद्वंदी और शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया पर तीखा हमला बोलते हुए सिद्धू ने उन्हें पर्चा माफिया बताया। सिद्धू ने कहा वह(मजीठिया) पर्चा माफिया है। उसने कई लोगों पर केस दर्ज करवाए, जबकि मैंने किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कांग्रेस एक मजबूत और सुरक्षित सरकार देगी। हम एक नया पंजाब बनाएंगे।
बता दें कि शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी सीट से नामांकन दाखिल किया था. वहीं बिक्रम मजीठिया ने भी अमृतसर पूर्वी सीट से मैदान में उतरने का फैसला किया है। मजीठिया ने इसके अलावा मजीठा निर्वाचन क्षेत्र से भी पर्चा भरा है यानी मजीठिया दो जगह से चुनाव लड़ेंगे।
दम है तो खाली अमृतसर से लड़ें चुनाव
शनिवार को अमृतसर पूर्वी से नामांकन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने मजीठिया को ललकारते हुए कहा कि यदि उनमें दम है तो खाली अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ कर दिखाएं। दो जगह से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि खाली अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ें। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि मजीठिया मजीठा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हैं। अमृतसर पूर्वी सीट पर सिद्धू का काफी दबदबा माना जाता है, शायद यही वजह है कि मजीठिया ने दो जगह से नामांकन दाखिल किया है।
वहीं सिद्धू की चुनौती पर मजीठिया ने कहा कि दो जगह से चुनाव लड़ने का हक मुझे चुनाव आयोग ने दिया है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें(सिद्धू को) ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। अमृतसर ईस्ट से नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दोनों प्रतिद्वंदी घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं।
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होगें जबकि 10 मार्च को नजीते घोषित किए जाएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल ने इस सीट पर बिक्रम सिंह मजीठिया को चुनाव मैदान में उतारा है। मजीठिया पर सिद्धू खासे आक्रामक नजर आए। उन्होंने कहा कि मजीठिया में दम है तो वह मजीठा सीट को छोड़कर सिर्फ अमृतसर पूर्वी से ही चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि मजीठिया ने आज तक लोगों को धमकाने का काम करते हुए झूठे पर्चे दर्ज करवाने की ही राजनीति की है। मैंने अपने 17 साल के करियर में एक भी पर्चा नहीं करवाया। अगर कोई साबित करे दे तो मैैं राजनीति छोडऩे को तैयार हूं।
सिद्धू ने कहा कि मजीठिया मेरी ड्राइवरी करता था। मेरे लिए सूप बनाता था। वह यूपी से भागकर यहां पर आया है और अब वह बताएगा कि मुझे राजनीति कैसे करनी है। वह दो नंबर का आदमी है। रेत और केबल के पैसे खा गया। चिट्टा बेचा और पंजाब की जवानी तबाह कर दी। इसे कौन मुंह लगाएगा।
सिद्धू ने कहा कि यह चुनाव हराम और ईमान का है। सभी चोर इकट्ठे हो गए हैं। जो करोड़ों रुपये कमाए हैं, वह लेकर आए हैं सिद्धू को हराने के लिए। उन्होंने कहा कि जब ये लोग (शिअद-भाजपा नेता) अरुण जेटली को चुनाव लड़वाने के लिए यहां लाए थे तो बुरी तरह हारने से इनका मुंह काला हो गया था। उन्होंने कहा कि अकाली नेता कई बार जीते, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया लेकिन बिक्रम सिंह मजीठिया को पहली बार में ही मंत्री बना दिया गया। वह इसलिए क्योंकि वह सुखबीर सिंह बादल का साला है।