जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई मुख्य घोषणाएं की। वहीं डिजिटल एसेट और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा एक बड़ा नियम लाया गया है। बजट में यह प्रस्ताव लाया गया है कि अब क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर तीस फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इसी साल अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी और हमारे यहां वही करेंसी मान्य होगी। उन्होंने कहा कि निजी क्रिप्टो बाजार में जो भी ट्रांजेक्शन किया जाएगा उसपर 1 फीसदी टीडीएस लगेगा, जबकि क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स बसूला जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान सीतारमण ने ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का जिक्र करते हुए यह निश्चित तौर पर बुरे दौर से गुजर रहा है। वहीं टैक्स स्लैब में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किये जाने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने आम जनता पर कोई अतिरिक्त भार नहीं डाला है। हमने टैक्स को बिल्कुल भी नहीं बढ़ाया।
सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदेश दिया था कि महामारी के इस संकट काल में जनता के ऊपर टैक्स का बोझ नहीं डालना है और उन्हीं आदेशों का इस बार भी पालन नहीं किया गया। जिसके तहत टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम इन (बेरोजगारी और मुद्रास्फीति) मुद्दों से निपटने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। हमारी सरकार ने महंगाई को दहाई अंक में नहीं जाने दिया। हां, इसने एक महीने के लिए 6% की सीमा को तोड़ा लेकिन इसे कभी भी पार नहीं किया। हालांकि, 2014 से पहले यह हमेशा 10,11,12,13 के दायरे में था। वहीं बजट को लेकर नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि केंद्रीय बजट प्रगतिशील, भविष्योन्मुखी है।