जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ल। केंद्रीय बजट में जलशक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना को बड़ा बूस्ट मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन वाली हर घर नल से जल योजना को बजट में 2022-23 के लिए 60 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इससे वित्त वर्ष 2022-23 में 3 करोड़ 80 लाख नए ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की तरफ से पेश आत्मनिर्भर भारत का बजट, 130 करोड़ भारतीयों को परिवर्तनकारी लाभ देगा।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि नल से जल के 3 करोड़ 80 लाख नए कनेक्शन, रासायनिक मुक्त कृषि के लिए गंगा किनारे 5 किलोमीटर चौड़ा गलियारा से लेकर केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड में सिंचाई के लिए पानी, यह सब सुनिश्चित करता है कि हर भारतीय की जरूरतों का बजट में पूरा करने का ध्यान रखा गया है। शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचाने के वादे को पूरा करने की मजबूत कार्ययोजना प्रस्तुत करता है।
शेखावत ने कहा कि देशभर के 19 करोड़ 27 लाख 76 हजार 015 ग्रामीण परिवारों में से करीब 8 करोड़ 91 लाख से अधिक (46% से अधिक) घरों में नल से जल मिलने लगा है। योजना की घोषणा के ढाई साल पूर्व 17 फीसदी से भी कम ग्रामीण घरों में नल से जल मिल रहा था। बीते ढाई साल के कार्यकाल में करीब 5 करोड़ 67 लाख नए नल से जल कनेक्शन दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के लिए 50 हजार 11 करोड़ के मुकाबले करीब 10 हजार करोड़ रुपए अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में 3 करोड़ 25 लाख नए कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था। संशोधित बजट अनुमान 45 हजार 11 करोड़ रुपए के मुकाबले तो यह करीब 15 हजार करोड़ रुपए अधिक है।
*केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को मिलेगी गति*
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर शेखावत ने कहा कि बजट में 1400 करोड़ रुपए के प्रावधान से इस प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। 221 किलोमीटर लंबे लिंक वाले प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाना है। प्रोजेक्ट का अनुमानित खर्च 46,605 करोड़ रुपए है, जिसमें केंद्र सरकार 39, 319 करोड़ रुपए खर्च करेगी। प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा लाभ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुदेंलखंड क्षेत्र को मिलेगा। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट से 9 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई और 62 लाख की आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी। 103 मेगावाट जल विद्युत और 27 मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन भी होगा।
*5 नदी लिंक से दूर होगी पानी की कमी की समस्या*
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पांच नदी जोड़ों लिंक दमनगंगा-पिंजाल, पार तापी-नर्मदा, गोदावरी-कृष्णा, कृष्णा-पेन्नार और पेन्नार-कोवेरी की ड्राफ्ट डीपीआर को अंतिम रूप दिए जाने और लाभार्थी राज्यों के बीच सहमति बनने पर केंद्र सरकार से कार्यान्वयन के लिए सहायता प्रदान करने का ऐलान किया गया है। इस घोषणा से देश के सुदूर और शुष्क भागों में पानी की कमी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।
*रसायन मुक्त खेती से बढ़ेगी किसानों की आय*
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि किसानों पर फोकस के साथ गंगा के किनारे 5 किलोमीटर चौड़े कॉरिडोर पर देश में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप गंगा किनारे बसे लोगों की आय बढ़ाने वाले अर्थ गंगा प्रोजेक्ट को इससे बल मिलेगा।