अमित आनंद / नई दिल्ली : पंजाब में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर भी हलचल तेज है। मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू में से किसी एक को सीएम पद के दावेदार के तौर पर चुनने के लिए हाल ही में कांग्रेस ने एक सर्वे कराया है, जिसमें पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और सांसदों की राय ली गई। इस सर्वे को लेकर अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार के लिए चरणजीत सिंह चन्नी सबसे आगे चल रहे हैं।
1.5 करोड़ लोगों को कॉल करने का लक्ष्य
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘पार्टी की तरफ से किए जा रहे सर्वे में विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सासंदो से राय मांगी जा रही है, ताकि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी में से सीएम उम्मीदवार का चयन किया जा सके। इसके अलावा ऑटोमेटेड कॉल सिस्टम के जरिए सीएम के चेहरे के लिए आम जनता से भी राय ली जा रही है। पार्टी ने अगले तीन से चार दिनों में करीब 1.5 करोड़ लोगों को कॉल करने का लक्ष्य रखा है।’
शुरुआती रुझानों में चरणजीत सिंह चन्नी को बढ़त
सूत्रों ने बताया, ‘सर्वे के शुरुआती रुझानों में चरणजीत सिंह चन्नी को बढ़त मिली है, लेकिन कांग्रेस इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती। सीएम पद के लिए चेहरे का ऐलान करने से पहले कांग्रेस पर्याप्त समय लेना चाहती है, ताकि सर्वे के नतीजों के बाद उभरने वाली नाराजगी को साक्ष्यों के साथ शांत किया जा सके। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और उम्मीदवारों की राय लेने के लिए पार्टी के कॉर्डिनेटर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो व्यक्तिगत तौर पर इन लोगों की राय लेंगे और इसके बाद पूरी रिपोर्ट पार्टी को देंगे।’
AAP ने भी सर्वे से चुना सीएम कैंडिडेट
आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में अपना सीएम दावेदार चुनने के लिए एक सर्वे कराया था। इस सर्वे के नतीजों के आधार पर लोकसभा सांसद भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का सीएम दावेदार चुना गया है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की दस्तक को इसलिए भी एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। हालांकि सबसे ज्यादा पार्षद होने के बावजूद आम आदमी पार्टी मेयर पद पर चुनाव नहीं जीत पाई।