जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पठानकोट जिले के सुजानपुर में एक सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। राजनाथ सिंह ने यहां पार्टी के प्रचार करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हमारे और सिख समुदाय के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हम उनकी कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे।
अगर कोशिश की होती करतारपुर साहिब भारत में होता
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में स्थित करतापुर साहिब इंटरनेशनल बॉर्डर से सिर्फ 4-5 किलोमीटर दूर है, अगर थोड़ा प्रयास किया जाता तो करतापुर साहिब आज भारत में होता। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो चीन के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ पर विश्वास करते हैं, उन्हें अपने देश की एजेंसियों पर विश्वास नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट में ये सामने आया है कि गलवान घाटी में 40-50 चीनी सैनिक मारे गए। मैं कहना चाहता हूं कि लोग आएंगे और जाएंगे लेकिन देश रहना चाहिए।
गुरु नानक जी के रास्ते पर चलते हैं पीएम मोदी
सुजानपुर में राजनाथ सिंह ने कहा कि कई ताकतें सिख समाज और हमारे बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमे चाहें कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े, हम इस रिश्ते को टूटने नहीं देंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि जैसे गुरु नानक देव ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर लोगों का कल्याण किया, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बताए रास्तों पर ही चलते हैं।