जनजीवन ब्यूरो/ जेवर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जेवर में विपक्ष पर और खासकर समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी लेकिन आज बेटियां सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। 2017 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन होता था, कर्फ्यू होता था और आज दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनने जा रहा है, फ़िल्म सिटी बनने जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां 2017 के पहले कानून ब्यवस्था चरमरा गई थी और आज सुशासन अपने चरम पर है । सुरक्षा, कानून, किसान, युवाओं या महिलाओं से जुड़े मुद्दे हों ये सारे मुद्दे 2017 में धराशायी हो गए थे लेकिन अब इसमें अमूल-चल सुधार प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है ।
मुख्यमंत्री ने कहाकि गरीब कल्याण योजना के लिए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बेहतरीन कार्य के लिए लगातार कटिबद्ध है। 43 लाख से अधिक गरीबों का आवास, 2 करोड़ 61 लाख शौचालय, 9 लाख लोगों को 5 लाख की मेडिकल बीमा कवच और 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन इस डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी घोटाले के मुहैया कराया है और करा भी रही है। फ्री वैक्सीन,सबको वैक्सीन इस डबल इंजन सरकार की वजह से ही सम्भव हो पाया है ।
योगीजी ने कहाकि कोरोना का डबल डोज जिस प्रकार कोरोना को भगाने में महत्वपूर्ण है उसी प्रकार बीजेपी की यह डबल इंजन की सरकार गरीबी भगाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहाकि सपा शासन में उत्तर प्रदेश डार्क जोन के रूप में जाना जाता था। जेवर एयरपोर्ट पश्चिम उत्तर प्रदेश के तकदीर को बदलने वाला साबित होगा ।
मुख्यमंत्री ने कहाकि कमल समृद्धि का प्रतीक है इसलिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा में यह समृद्धि का प्रतीक लाना होगा, तभी यह राज्य उत्तम और समृद्ध राज्य में पहले पायदान पर आएगा।
योगी ने कहा कि मेरा आप सब से विनम्र निवेदन है कि आने वाले 10 फरवरी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के “पहले मतदान फिर जलपान” के अनुरोध को पुनः एक बार साकार करके उत्तर प्रदेश को समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना सहयोग दें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक धीरेंद्र सिंह के पैतृक कस्बे रबूपुरा से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से अपील की। सीएम ने विकास के लिए वोट देने की अपील की। इस क्षेत्र के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। फिलहाल इनमें से 53 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं।
“कर्फ्यू, दंगों और अपराधियों से पश्चिम उत्तर प्रदेश को मिली निजात”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “वेस्ट यूपी की पहचान 2017 तक कर्फ्यू, दंगों और अपराधियों के कारण होती थी। आज एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा सेंटर और देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी पश्चिम उत्तर प्रदेश की पहचान बन गई हैं। 2017 के बाद वेस्ट यूपी से अपराध खत्म हो गया है। आप लोगों को विकास को सुरक्षा को चुनना है। मैं जेवर में खड़े होकर पहले चरण की सभी 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से अपील करता हूं कि सम्मान और सुरक्षा को चुनिए। 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को वोट देकर भारी बहुमत से जिताएं।”
“बेटियां सबकी बराबर हैं, 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत महिला सुरक्षा से की। योगी बोले, “बेटियां सबकी बराबर होती हैं। आप याद कीजिए, वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। आज हमारी बेटियां सुरक्षित हैं। उनका सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। अब विकास की राजनीति होगी। अपराध, दंगे, कर्फ्यू और गुंडागर्दी का उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं बचा है। समाजवादी पार्टी और दूसरे दलों की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को डार्क जोन बना दिया था। बिजली नहीं थी। अपराध और अपराधियों का बोलबाला था। आज यूपी के हर गांव, शहर और कस्बे में 24 घंटे बिजली है। अपराधी नजर नहीं आते हैं।”
“सीएम ने चुनाव आचार संहिता का रखा पूरा ख्याल”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदर्श आचार संहिता का पूरा ख्याल रखा। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक प्रथम चरण के लिए प्रचार का मंगलवार अंतिम दिन था। शाम 5:00 बजे तक ही प्रचार की इजाजत दी गई थी। लिहाजा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4:57 बजे पर अपना भाषण समाप्त कर दिया। वह बेहद संक्षिप्त बोले और केवल 8 मिनट में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने दो बार प्रथम चरण की सभी 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। अपने भाषण के आखिर में गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की जनता से अपील की।