अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । स्मारकों और धरोहरों के संरक्षण पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्या तिथि के अवसर पर ‘स्मारकों के संरक्षण और राष्ट्रीय धरोहरों के संरक्षण के लिए उनके महत्व’ विषय पर आईसीसीआर (एमईए) के सहयोग से 11 फरवरी, 2022 को वेबिनार शाम 5.30 बजे से शाम 7.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। लगभग 20 देशों ने इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है जिनमें बांग्लादेश, भूटान, जापान, ईरान, दक्षिण अफ्रीका, वेनेजुएला, इजरायल और अमेरिका भी शामिल हैं।
यह स्मारकों के संरक्षण पर अब तक का प्रथम वैश्विक वेबिनार है और पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यर तिथि के अवसर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में विद्वानों/राजनयिकों ने राष्ट्रीय स्मारकों और धरोहर स्थलों के संरक्षण के महत्व पर अपने विचार व्य्क्तर करने और स्मारकों पर उकेरी गई भूमि के लोगों की स्मृति को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।
संस्कृति, पर्यटन एवं डोनर मंत्री जी. किशन रेड्डी; विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी; संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, और डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, सांसद एवं अध्यक्ष, आईसीसीआर उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। सचिव, संस्कृति गोविंद मोहन उद्घाटन भाषण देंगे।
राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा, ‘यह अपने प्रकार का असाधारण, अभूतपूर्व एवं प्रथम समारोह है जिसकी प्रेरणा हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धरोहर संरक्षण के विचारों से मिली है। इस कार्यक्रम को विश्व भर से उत्सामहजनक सहयोग मिला है। इससे सिद्ध होता है कि संस्कृति विश्वो में सभी देशों को सीमा से परे जोड़ती है।’ इस अंतरराष्ट्रीधय वेबिनार में सभी इच्छुक विद्वान एवं छात्र फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर जुड़ने के लिए आमंत्रित किए गए हैं।