जनजीवन ब्यूरो / नोएडा । यूपी की राजनीति में जमीनी मुद्दों से ज्यादा नेताओं की बयान बाजियों का जिक्र है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से गर्मी उतारने वाला बयान दिया है, इस पर खूब हंगामा जारी है। अब इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी योगी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जो गर्मी और चर्बी निकालने की बात कर रहे हैं वो भर्ती निकालने की बात क्यों नहीं करते?
रोजगार को लेकर प्रियंका ने पूछे सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा कि, देखिए चुनाव चल रहा है, आपके सामने आकर अनेक दलों के नेता भाषण देने आते हैं। आज यहां खड़े होकर मैं भी आपसे बातें करने आई हूं। इसके बाद प्रियंका ने युवाओं से हाथ खड़े करने को कहा है। साथ ही कहा कि अब वो लोग हाथ खड़ा करें जिन्हें पिछले पांच साल में रोजगार मिला है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि, आपके प्रदेश की क्या समस्याएं हैं। जब राजनीतिक दलों के नेता आपके सामने आकर कहते हैं कि किसी की गर्मी निकालेंगे, क्या ये आपकी समस्या है? जब कोई कहता है कि किसी की चर्बी निकालेंगे, तो क्या ये आपकी समस्या है? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि भर्तियां क्यों नहीं निकाल रहे हैं, रोजगार क्यों नहीं निकाल रहे हैं। पांच साल सत्ता में रहे हैं और आप जैसे तमाम बेरोजगार इस पूरे प्रदेश में हैं।