जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए और पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों के रविवार को मतदान होगा। यूपी में तीसरे चरण के लिए 59 सीटों पर और पंजाब में 117 सीटों के लिए 20 फरवरी यानी रविवार को ही मतदान होगा। यूपी में कुल सात चरण में चुनाव संपन्न होंगे। वहीं पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा।
तीसरे चरण में यूपी के अंदर इन जिलों में होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के अंदर 16 जिलों के अंदर मतदान होगा। जिन ज़िलों में वोटिंग होगी उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल है।
यूपी में बीजेपी और सपा का ताबड़तोड़ प्रचार
– शुक्रवार को प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, मैनपुरी, करहल और उन्नाव में चुनाव प्रचार किया। आपको बता दें कि करहल सीट से ही अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं।
– वहीं अखिलेश यादव ने प्रचार के आखिरी दिन कानपुर में रोड शो किया। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव और पिता मुलायम सिंह यादव भी शामिल थे।
– इन दोनों के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी फतेहगंज के लालबाग में एक सभा को संबोधित किया। इसके अलावा जेपी नड्डा शुक्रवार को ही राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर भी पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ में एक रैली को संबोधित किया।
– कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली की, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला।
पंजाब में किसने कहां किया प्रचार?
– आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को जलालाबाद में रोड शो किया। इसके अलावा केजरीवाल ने अबोहर में भी रोड शो में हिस्सा लिया और नुक्कड़ सभा की।
– राजनाथ सिंह ने पटियाला में रोड शो किया। इस रोड शो में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे।
– चंडीगढ़ में सीएम चन्नी ने कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा भी मौजूद थे।