जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। प्रियंका ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार के समर्थन में चिनहट इलाके में रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान समर्थकों ने उन पर फूलों की वर्षा की। कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रियंका ने मौके पर मौजूद लड़कियों और महिलाओं को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ लिखे रिस्ट बैंड भी दिए। प्रियंका का यह रोड शो लखनऊ के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। लखनऊ में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होगा। वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा लखनऊ की मोहनलालगंज सीट छोड़कर बाकी सभी 8 सीटों पर विजयी हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस, सपा, बसपा के आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि यह सब झूठ है, लेकिन चुनावों की वजह से वह ये सब बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतने सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं, इसके बाद भी यहां बेरोजगारी क्यों है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी को केवल प्रासंगिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए।