जनजीवन ब्यूरो / कौशांबी : उत्तर प्रदेश में बुधवार को चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई। अब सभी राजनीतिक दलों की नजर पांचवें चरण पर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी के कौशांबी जिले पहुंचे और वहां पर एक विशाल रैली की। साथ ही समाजवादी पार्टी और उसमें चल रहे परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला। पीएम ने साफतौर पर कहा कि परिवारवाद वाले नेताओं के हाथ में राज्य सुरक्षित नहीं होता, आप चाहें तो इतिहास उठाकर देख लें।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास बताता है कि राज्य परिवारवादी राजनीतिक दलों के हाथों में सुरक्षित नहीं है। उनके शासन काल में उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक आतंकवादी हमले हुए। सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात ये है कि आतंकियों को सजा देने की बजाए समाजवादी पार्टी की सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया। पीएम ने कहा कि पिछली सरकारों के शासनकाल के दौरान, अपराधी खुलेआम घूमते थे और जबरदस्ती दूसरे लोगों की जमीन-संपत्तियों पर कब्जा करते थे। हमारी मां और बेटियां अपने घरों से बाहर निकलते समय असुरक्षित महसूस करती थीं। उनके नेताओं ने जनता का शोषण किया और भव्य महल बनाए, जबकि बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए घर बना रही है।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान खनन, एम्बुलेंस, खाद्यान्न और रिवरफ्रंट सहित कई घोटाले सामने आए। घोटाले ही सपा शासन के रहस्य थे। अब बीजेपी सरकार में लोगों के कल्याण पर पैसा खर्च किया जा रहा है। साथ ही हर जिले में उद्योग स्थापित हो रहे। विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि जब कोरोना अपने चरम पर था, तो कई नेता गायब हो गए थे। अब चुनाव आते ही ‘मौसमी नेता’ फिर से प्रकट हो गए हैं। 10 मार्च के बाद वो फिर से गायब हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के मुताबिक परिवारवादी समूहों ने गरीबों का राशन लूट लिया था, लेकिन बीजेपी ने उनका खेल खत्म कर दिया। उनकी सरकार ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ ला रही है। अब कौशांबी के लोग देश में कहीं भी अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि जो लोग यूपी के विभाजन के बारे में सोच रहे थे, उन्हें जवाब देने के लिए लोग मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे हैं।