जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही छुट्टा जानवरों का मुद्दा हमेशा यूपी की राजनीति में छाया रहा। आवारा पशुओं से किसानों की फसलों की हो रही बर्बादी की वजह से किसानों की नाराजगी योगी सरकार से बढ़ने लगी। किसानों की नाराजगी भुनाने के लिए विपक्ष भी कूद पड़ा। हर दल का नेता अपनी जनसभाओं में आवारा पशुओं और खासतौर से साढ़ों का मुद्दा उठाने लगा। अब योगी सरकार ने कहा है कि दोबारा यूपी में सरकार बनी तो गौपालकों को 900 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हरदोई की जनसभा में कहा था कि नई सरकार बनने पर यूपी में छुट्टा जानवरों की समस्या को दूर करने के लिए अलग नियम बनाए जाएंगे।
मवेशियों की सुरक्षा बढ़ाएगी सरकार
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण के चुनाव के लिए एक अभियान शुरू करते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोगों से उन लोगों को वोट देने के लिए कहा जो “गायों की रक्षा करते हैं, न कि उन्हें जो उन्हें मारते हैं”। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 2017 से पहले गुंडों का शासन था, लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया। आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या जिले की मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा क्षेत्र और बीकापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने फिर से सत्ता में आने पर गायों और अन्य मवेशियों की सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया।
गाय पालने वालों को 900 रुपए प्रतिमाह देगी सरकार
गाय पालने वाले किसानों को प्रति गाय 900 रुपये प्रति माह मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार किसी भी परिस्थिति में गायों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी। आरडी इंटर कॉलेज, बीकापुर में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए, आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और कहा कि “बबुआ” अयोध्या में मंदिर नहीं गए थे। उन्होंने कहा, “हम अयोध्या की सभी पांच सीटों, राज्य की 325 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और इस तरह एक मजबूत सरकार बनाएंगे।”
छुट्टा जानवरों को लेकर किसान गुस्से में
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसानों का गुस्सा चौथे आसमान पर है। चुनाव के दौरान लावारिस पशुओं और मवेशियों द्वारा खेतों को तबाह किए जाने पर किसानों ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं राजधानी लखनऊ से करीब 40 किलोमीटर दूर बाराबंकी में किसानों ने योगी सरकार और उनकी समस्याओं के खिलाफ अपना विरोध जताने का बिल्कुल अनोखा तरीका अपनाया. योगी की रैली में बाराबंकी के किसानों ने भारी संख्या में मवेशी और जानवर छोड़े तो भगदड़ मच गई।
पांच सालों में नहीं हल हुआ छुट्टा जानवरों का मुद्दा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली से पहले बाराबंकी के किसानों ने सैकड़ों मवेशियों को खुले मैदान में छोड़ दिया। पूर्व नेता रमनदीप सिंह मान द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में बड़ी संख्या में आवारा मवेशी खुले मैदान में घूमते नजर आ रहे हैं। बाराबंकी में सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले किसानों ने सैकड़ों जानवरों को खेतों से निकालकर रैली स्थल पर छोड़ दिया, किसानों को इन छुट्टा जानवरों का इलाज नहीं मिला और 5 साल में यूपी सरकार को कोई इलाज नहीं मिला। अब देखना होगा कि कार्यक्रम से पहले बीजेपी के लोग क्या व्यवहार करते हैं!