आलोक रंजन / वाराणसी : उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान अवध और पूर्वांचल होगा। यूपी के सात चरणों के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें इसी चरण में है। पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है, जहां पर 692 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के सातवे चरण के मतदान से पहले चुनावी समर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर काशी प्रवास कर सकते है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाराणसी में रोड शो और डोर टू डोर जनसंपर्क करेगे।
पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटो पर 7 मार्च को मतदान होगा। पूर्वांचल में अपनी ताकत दिखाने के लिए सभी पार्टियां ताकत झोंकने की तैयारी मैं है। कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की मांग पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 3 मार्च से 5 मार्च तक काशी प्रवास कर सकते है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाराणसी की अलग अलग विधानसभा में रोड शो और डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर सकते है।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए राहुल गांधी प्रियंका गांधी और प्रदेश के पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं के नाम की चर्चा है। अंतिम चरण में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जनसंपर्क सहित अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। वाराणसी से कांग्रेस आलाकमान को लिखे गए पत्र में उम्मीदवारों ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, इमरान प्रतापगढ़ी, भूपेश बघेल, शुप्रिया श्रीनेत अन्य वरिष्ठ नेता के कार्यकर्म की मांग की थी।