जनजीवन ब्यूरो / रांची। कोरोना की रफ्तार धीमी होने पर झारखंड की हेमंत सरकार ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन के साथ बैठक की। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसके तहत 7 मार्च से राज्य के 7 जिलों में बंद स्कूल भी अब खुलेंगे। वहीं रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुली रहेंगी। पार्क, पर्यटन स्थल और स्वीमिंग पूल भी खुलेंगे। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सीएम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में 7 जिलों के स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया गया। 7 मार्च से कक्षा 1 से स्कूल खुलेंगे लेकिन मार्च तक ऑफलाइन परीक्षा की अनुमति नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्क, पर्यटन स्थल और स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति है। बाजारों पर रात 8 बजे से प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं। रेस्तरां और बार को 100% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है। सभा और मेलों पर रोक जारी है। बता दें कि पिछले आपदा प्रबंधन की बैठक में राज्य के सात जिलों को छोड़ अन्य जिलों के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई गई थी।
जिन जिलों को अनुमति नहीं मिली थी उनमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में 9वीं से नीचे के बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन अब सरकार ने इन जिलों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर इन जिलों में 7 मार्च से स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को हुई आपदा प्रबंधन के बैठक में शादी समारोह और अन्य किसी कार्यक्रम में अब 200 की जगह 500 लोग एकत्रित हो सकेंगे। साथ ही रेस्टोरेंट, बार, सिनेमाघर अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। हालांकि मेला, जुलूस और प्रदर्शनी पर पाबंदी पहले जैसी ही रहेगी।