जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने सभी कोविड प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार, कोरोना की स्थिति में हो रहे सुधार को देखते हुए डीडीएमए ने सभी प्रतिबंधों को वापस लेने का फैसला किया है, अभी तक के प्रतिबंधों की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
यह प्रतिबंध हटाए गए
– 1 अप्रैल से दिल्ली में सभी स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा। स्कूलों में सिर्फ ऑफलाइन क्लास होंगी। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने पर अभी तक जो 2000 रुपए का चालान कटता था, उसकी राशि अब 500 रुपए कर दी गई है।
– दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा। साथ ही रेस्टोरेंट और बार में 50 प्रतिशत की क्षमता को भी पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। अब रेस्टोरेंट और बार में 100 फीसदी क्षमता की अनुमति होगी। माना जा रहा है कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटने की संभावना है।
– दिल्ली में अब बसों और मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति होगी। आपको बता दें कि पिछले महीने ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण बस और मेट्रो सिर्फ बैठकर ही यात्रा करने की अनुमति लोगों को दी थी।
– जिम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्विमिंग पूल को भी अब खोल दिया जाएगा। धार्मिक स्थलों के अंदर भी जाने की अनुमति होगी।
– सामाजिक, मनोरंजक, धार्मिक, राजनीतिक, त्योमहार से जुड़े आयोजन किए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 556 नए केस सामने आए थे, जबकि 6 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है।