डॉ. एम. रहमतुल्लाह / नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पाचवें चरण का मतदान रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होगा। राम की नगरी अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक वोट डाले जाएंगे। योगी के 6 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर होगी जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं। बीजेपी ने पिछले चुनाव में इनमें से 51 सीटों पर कब्जा किया था।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अग्नि परीक्षा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कौशांबी की सबसे हॉट सीट सिराथू पर सभी की नजरें बनी हुई हैं। दरअसल, सिराथू विधानसभा से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतर चुके हैं। इन 18 प्रत्याशियों में सबसे चर्चित नाम प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का है। इसके अलावा सपा गठबंधन की पल्लवी पटेल भी सुर्खियों में बनी हुई है। स्पष्ट शब्दों में कहें तो सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल के बीच सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही है। इसके अलावा बसपा के मुंसब अली उस्मानी, कांग्रेस की सीमा देवी समेत अन्य प्रत्याशी सिराथू सीट से मैदान में हैं।
जनता के हाथ में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की किस्मत
बीजेपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को पार्टी ने इलाहबाद पश्चिम से प्रत्याशी बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने ऋचा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा प्रमुख मायावती ने गुलाम कादिर को यहां से टिकट दिया ह। वहीं कांग्रेस ने तस्लीमुद्दीन के अपना प्रत्याशी बनाया है। सिद्धार्थनाथ सिंह पर इस बार अपने काम के बल पर चुनाव जीतने का दबाव है। अब यह देखना है कि वह इसमें कितना कामयाब होते हैं।
राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की किस्मत दांव पर
प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा से भाजपा के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी से लड़ रहे हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र से मारे जा चुके दस्यु सरगना ददुआ के भतीजे पूर्व विधायक राम सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अपना दल से पार्टी में शामिल हुईं सुनीता पटेल को पट्टी से टिकट दिया है।
मैदान में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा सीट से बीजेपी ने नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी को उम्मीदवार बनाया हैस जबकि समाजवादी पार्टी ने रईस चंद्र शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने अल्पना निषाद को टिकट दिया है। बसपा ने देवेंद्र विसनगर को चुनावी मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने अल्ताफ अहमद को टिकट दिया है। ओवैसी ने मोहम्मद फरहान को टिकट दिया है।
रमापति शास्त्री और चंद्रिका प्रसाद की परीक्षा
बीजेपी ने समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री को मनकापुर सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने रमेश गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने श्यामनरायण को यहां से टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने संतोष कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है. चुनाव में किसी विधायक की नहीं बल्कि बीजेपी के मंत्री के 5 सालों के कार्य पर जनता फैसला करेगी। वहीं चित्रकूट सदर से राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी ने अनिल प्रधान पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बसपा ने पुष्पेंद्र सिंह और कांग्रेस ने निर्मला भारती को प्रत्याशी बनाया है।