लावण्या झा / सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक खुश हो उठे। हेलिकॉप्टर से लोगो को संबोधित करने जा रहे योगी की नजर बुलडोजर (जेसीबी) पर पड़ी। देखते ही योगी बोले बुलडोजर भी काफी खुश नजर आ रहे है। दरअसल, सुल्तानपुर में शुक्रवार को सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उनकी रैली में बुलडोजर भी लगाए गए थे, जिनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए सुल्तानपुर जिले के कतका बाजार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर से जनसभा स्थल पर खड़े बुलडोजर (जेसीबी) को देख और काफी खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से बुलडोजर दिखाई दिया, उन्होंने अपने सहयात्री को इशारे में बुलडोजर को दिखाया। इसके बाद सीएम योगी ने कहा, ‘वहां देखो.. बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।’
तो वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुल्तानपुर में जहां सीएम योगी की जनसभा थी वहां चार बुलडोज़रों को सजा-धजा कर खड़ा किया गया था। इनके ठीक ऊपर ‘बाबा का बुलडोज़र’ नाम का बैनर भी लगाया गया था। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है, वो एक्सप्रेस हाईवे भी बनाता है और माफिया अपराधियों को भी रगड़ता है।’
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘जब मैं यहां आ रहा था, तो देख रहा था कि पीछे चार-चार बुलडोज़र खड़े हैं। एक नहीं, चार-चार हैं। मुझे लगता है कि पांच विधानसभा हैं, एक-एक में भेज देंगे सबको तो अभी से संदेश दे देगा।’ योगी की इस रैली में बुलडोजरों का ये प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।