जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव की खबर आ रही है। इस पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगाया गया है। वहीं बीजेपी सांसद औऱ स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य ने हमले का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। समाजवादी पार्टी ने इस हमले की निंदा की है।
कुशीनगर से फाजिलनगर के बीच रोड शो के सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर लाठी-डंडों, पत्थरों से हमला। भाजपा सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंची। बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर हमले कराने का आरोप। यूपी के कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए पथराव में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे फूट गए। पथराव करने का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।
हमले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य ने विरोध जताते हुए कहा कि सभ्यता और शांति का परिचय देने वाली भाजपा की ओर से किया गया यह हमला निंदा योग्य है। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आज मैं खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी। स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएं।
वहीं इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि, सपा को मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन से पस्त BJP द्वारा दलितों-पिछड़ों के नेता, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के काफिले पर फाजिलनगर में सत्ता संरक्षित बदमाशों द्वारा हमला घोर निंदनीय एवं दुखद! हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे चुनाव आयोग। जनता देगी वोट से जवाब।