जनजीवन ब्यूरो / बलिया । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार सीधा मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और विरोधी दल सपा के बीच माना जा रहा है। अखिलेश की जनसभाओं में भारी भीड़ जुट रही है जिसकी वजह से कई जगहों पर भगदड़ जैसे हालात बनने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। मंगलवार को भी फेफना विधानसभा क्षेत्र के गांव कटरिया में जनसभा को संबोधित करने अखिलेश यादव पहुंचे थे जहां भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों ने अखिलेश के मंच तक पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस भगदड़ में कुर्सियां भी टूट गईं। भीड़ को संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। बेकाबू भीड़ को देखकर अखिलेश यादव को कार्यक्रम समाप्त कर जल्दी वहां से निकलना पड़ गया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करने बलिया पहुंचे। यहां फेफना विधानसभा के कटरिया में उनकी जनसभा हुई जहां उनके पहुंचते ही मंच के नजदीक पहुंचने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मंच की तरफ जाते समय कई जमीन पर गिर गए। कुछ देर में भीड़ शांत हुई। अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और योगी सरकार पर हमला बोला।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का यूपी चुनाव बलिया बनाम छलिया है। भाजपा को छलिया कहते हुए अखिलेश ने कहा कि बलिया के लोग यह जानते हैं कि भाजपा के लोगों ने जनता को कितना छला है। भाजपा ने इतना छला है कि अब यह चुनाव बलिया बनाम छलिया हो गया है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि सरकार आएगी तो किसानों की आदमी दोगुनी हो जाएगी लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों को न समर्थन मूल्य मिला और न ही खाद मिली। भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना बड़ा झूठ बोल रहा है। कहा कि इस बार का यूपी चुनाव भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।