जनजीवन ब्यूरो
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 12 बजे तक 28 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।
पहले चरण के तहत समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमूई जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से जारी इस मतदान में सुबह 11 बजे तक 27.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है।
समस्तीपुर जिले में 25.77 प्रतिशत, बेगूसराय में 28.28 प्रतिशत, खगड़िया में 34.43 प्रतिशत, भागलपुर में 24.94 प्रतिशत, बांका में 28.90 प्रतिशत, मुंगेर में 25.41 प्रतिशत, लखीसराय में 27.25 प्रतिशत, शेखपुरा में 25.08 प्रतिशत, नवादा में 26.03 प्रतिशत और जमूई जिले में 30.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
इस बीच, मुंगेर जिले में अपने दस्ते के साथ चुनावी गश्त कर रहे सीआरपीएफ कमांडेंट पी के मिश्र और उनके अंगरक्षक जवान मंटू कुमार आज सुबह एक सड़क हादसे में घायल हो गए।
मुंगेर के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए मिश्र ने बताया धरहरा-कुंवरपुर मार्ग से गुजरते समय उनकी मोटरसाइकिल अचानक सामने आ गए एक पशु को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे वह और उनके अंगरक्षक जवान मंटू कुमार घायल हो गए।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ कुल 1,55,073 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है जिनमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं 55,902 राज्य पुलिस कर्मी शामिल हैं।
जिन इलाकों में आज मतदान जारी है वहां हवाई निगरानी के लिए 5 हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली जा रही है और पहाड़ी इलाके में निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ दियारा इलाके में 33 मोटरयुक्त नौकाओं के जरिए गश्त की जा रही है।