जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पूर्व राजनयिक और भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा काली स्याही उड़ेलने की घटना की निंदा की है. आडवाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भिन्न विचारों के लिए गुंजाइश होनी चाहिए.
शिव सेना के कार्यकताओं की ओर से की गयी इस कार्रवाई की चारो ओर आलोचना हो रही है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मैं सुधींद्र का पूरा समर्थन करता हूं और इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है. दिग्विजय ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उद्वव ठाकरे को अपने गुंडों पर काबू में रखना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया कि पहले गुलाम अली के कार्यक्रम को लेकर हाय तौबा मची और अब कसूरी का बुक लांच. हम भारत में एक देसी तालिबान नहीं चाहते हैं. दिग्गी ने कहा कि जो भी लोग इस तरह के तालिबानी रवैये के खिलाफ हैं, उन्हें इस बुक लांच का समर्थन करना चाहिए.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी इस हमले की निंदा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कसूरी के बुक लांच के कार्यक्रम को पूरी सुरक्षा देने का वादा किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कम ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह देश के लिए खतरनाक है।