जनजीवन ब्यूरो
पटना। विहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। 49 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में लगभग 57 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे कम मतदान नवादा जिले में हुआ जबकि सबसे ज्यादा खगड़िया जिले में मतदान रिकार्ड किया गया है। खासबात यह है कि 2010 की तुलना में छह फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।
आज हुए 49 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं 54 महिला समेत 583 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। लेकिन, जमुई के चकाई स्थित महेश्वरी गांव में लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह पर कई राउंड गोलीबारी की गई। हमले में वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
भागलपुर के नाथनगर के रून्नूचक मकंदपुर के बूथ संख्या 23 और 24 पर मतदानकर्मियों को मिलाकर जबरिया मतदान कराने की सूचना भी मिली। दबंग लोगों के प्रभाव के कारण आम मतदाता बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कटोरिया में चुनाव चिह्न का पर्चा बांटने के आरोप में झामुमो समर्थक निरंजन सिंह को हिरासत में लिया गया।समस्तीपुर में मतदान के दौरान पक्षपात करने के आरोप में दो मतदान कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। मोरवा विस क्षेत्र में मतदान केंद्र 105 के प्रथम मतदान अधिकारी व केंद्र सं.125 के तृतीय मतदान अधिकारी को पकड़ा गया।
पहले चरण मतदान के दौरान आज कुछ जगह जनता ने मतदान का विरोध किया। इसके पीछे स्थानीय स्तर पर उपजा असंतोष रहा। नवादा जिले के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के पचंबा स्थित बूथ संख्या 280 के मतदाताओं ने वोट नहीं दिया। बता दें कि सुरक्षा कारणों से दनिया बूथ से हटाकर पचंबा बूथ पर मतदान की व्यवस्था की गयी थी। दनिया बूथ पर दनिया,रानीगदर, झरनवा और करमा टांड के मतदाता हैं।
चार मतदाताओं ने डाले वोट
दूसरी तरफ, रजौली विधानसभा के नवसृजित प्राथमिक बूथ संख्या 260 पर मतदाताओं की मौजूदगी बहुत कम रही। 12 बजे तक सिर्फ चार मतदाताओं ने मतदान किया था। सुरक्षा कारणों से भाने खाप की जगह भौर को मतदान केन्द्र बनाया गया, लेकिन मतदाताओं ने दिलचस्पी नही दिखाई।
मुंगेर के तारापुर के बूथ 48 के मतदाताओं ने सड़क नही होने के कारण मतदान नहीं किया। ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया था।उन्होंने सड़क के लिए डीएम लखीसराय को आवेदन भी दिया था। गांव दियारा क्षेत्र में है, जहां अब तक सड़क नहीं बन सकी है।
इस्माईपुर में भी मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के राहाटपुर गांव स्थित बूथ नंबर 21 पर भी ग्रामीण मतदान से दूर रहे। रजौली विधानसभा के भानेखाप बूथ पर ग्रामीणों ने अपने इलाके की बदहाली व प्रशासन की उदासीनता से खफा होकर वोट नहीं देने का फैसला किया।
कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र के मुक्तापुर जूट मिल के मजदूरों ने चार बूथों पर मतदान को बाधित किया। बूथ संख्या 172 एवं 173 पर अब तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। वहीं, डीएम-एसपी के समझाने पर बूथ सं 176 एवं 177 पर दिन के 11 बजे मतदान शुरू हुआ। जूट मिल के अनिश्चितकालीन बंदी से आक्रोशित मजदूरों ने चार बूथों पर वोट बहिष्कार कर रखा था।
नाथनगर विस क्षेत्र के जगदीशपुर के बैजानी में बूथ दूर रहने के वजह से ग्रामीण वोट से दूर रहे। लेकिन घरवालों के वोट बहिष्कार के फैसले का विरोध करते हुए महिलाएं वोट डालने के लिए निकलीं। मतदान बहिष्कार का निर्णय घर के पुरूषों ने लिया था। मतदान का पल जैसे जैसे गुजरता रहा, महिलाओं ने पुरूषों के फैसले के खिलाफ लामबंद होना शुरू कर दिया। आखिरकार वह घरों से मतदान केंद्र की ओर निकल गईं। एक बजे के बाद यहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ा।
कुछ बूथों को छोड़ सभी पर मतदान सुबह सात बजे आरंभ हो गया। नवादा के बूथ संख्या 185 व 234, मुंगेर के बूथ 152, हवेलीखड़गपुर के प्रसन्डो में बूथ 166 में ईवीएम खराब मिला। बांका के मंजीरा में बूथ 131 पर भी ईवीएम खराब पाया गया। ईवीएम में खराबी के कारण जमुई के चकाई के मतदान केंद्र 25 (प्राथमिक विद्यालय पैलवाजन) पर वोटिंग शुरू होने में विलंब हुआ। मुंगेर के मॉडल मतदान केंद्र (जिला परिषद) में भी इवीएम खराब थी। वारिसनगर के मतदान केंद्र संख्या 32 पर ईवीएम खराब रहने के कारण मतदान आधा घंटा बाधित रहा। मोहीउद्दीन नगर के मतदान केंद्र संख्या 119 पर भी ईवीएम बदलना पड़ा।
भागलपुर विस के नवयुग विद्यालय आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 82 पर इवीएम खराब रहने से मतदान घंटों बाधित रहा। नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा में तिनटंगा धरहरा कालंदीनगर मतदान केंद्र पर इवीएम मशीन खराब मिला।
समस्तीपुर के बूथ 213 की सुबह नौ बजे तक ईवीएम खराब रहा।
बेगूसराय के बलिया में ड्यूटी पर आये पुलिस जवान की मौत हो गई। साहेबपुर कमाल में बूथ संख्या 45 पर भी मधुबनी निवासी पुलिस जवान की मौत हो गई।
इन सीटों पर हुआ मतदान
आज जहां मतदान हुआ उनमें समस्तीपुर जिले का कल्याणपुर(सु),वारिसनगर,समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सु) और हसनपुर, बेगूसराय जिले का चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय और बखरी(सु) और खगड़यिा जिले का अलौली(सु) खगड़यिा, बेलदौर एवं परबत्ता. भागलपुर जिले का बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती(सु) , कहलगांव , भागलपुर, सुलतानगंज और नाथनगर. बांका जिले का अमरपुर, धोरैया (सु) बांका, कटोरिया (सु) और बेलहर. मुंगेर जिले का तारापुर, मुंगेर और जमालपुर, लखीसराय जिले का सूर्यगढ़ा और लखीसराय.शेखपुरा जिले का बरबीघा और शेखपुरा. नवादा जिले का रजौली(सु) हिसुआ, नवादा, गोविन्दपुर और वारसलीगंज तथा जमुई जिले का सिकंदरा(सु) जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
जिलेवार मतदान
* समस्तीपुर में 60 %
* बेगुसराय में 59 %
* खगड़िया में 61.32 %
* भागलपुर में 56%
* बांका में 58 %
* मुंगेर में 55 %
* लखीसराय में 54 %
* शेखपुरा में 55 %
* नवादा में 53 %
* जमुई में 57%