जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान, खासतौर से गांधी परिवार से असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं की गुलाम नबी आजाद के घर बैठक हो रही है। हाल ही में पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस के असंतुष्टों का ये जी-23 ग्रुप सक्रिय हुआ है, जिसके बाद आज गुलाम नबी आजाद के घर बैठक बुलाई गई है। बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपिंदर हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज चव्हाण, पीजे कुरियन और मणिशंकर अय्यर जैसे नेता पहुंचे हैं।
इससे पहले जी-23 नेताओं ने कपिल सिब्बल के घर बैठक बुलाने का फैसला लिया था लेकिन बाद में आजाद के घर मीटिंग का निर्णय लिया गया। बता दें कि जी-23 के ये नेता गांधी परिवार पर लगातार हमलावर हैं। ये नेता संगठन में बदलाव की मांग उठाते रहे हैं। हाल ही में कपिल सिब्बल ने सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद छोड़ने और किसी दूसरे को मौका देने की बात भी कही थी।
खड़गे ने साधा जी-23 पर निशाना
इस बीच राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जी-23 नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि ये लोग बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भी इनका इस तरह के बयान देने और मीटिंग करने का कोई मतलब नहीं है। खड़गे ने कहा कि जी 23 ग्रुप के नेता 100 बैठकें करेंगे तब भी सोनिया गांधी को कमजोर नहीं कर सकेंगे। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सोनिया गांधी के पीछे खड़ी है।