जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भारत बायोटेक के कोवैक्सिन निर्माता के एमडी डाक्टर कृष्णा मूर्ति एला और सुचित्रा कृष्णा एला को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया। भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया दोनों ने देश को कोरोना वैक्सीन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर किया है। कोवैक्सिन भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन है। डाक्टर कृष्णा मूर्ति को पुरस्कृत करने के साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने गायक सोनू निगम को भी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया है।
1969 में तमिलनाडु के एक तेलुगु भाषी किसान परिवार में जन्मे डाक्टर कृष्णा एला ने अपने कृषि विभाग के हिस्से के रूप में फार्मास्युटिकल और लाइफ साइंसेज कंपनी बायर से जुड़कर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वे उच्च अध्ययन करने के लिए अमेरिका चले गए और 1996 में हैदराबाद में एक छोटी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए लौट आए। इस दौरान उन्होंने इसका नाम उन्होंने भारत बायोटेक रखा।
वर्तमान में वह भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। आणविक जीव विज्ञान में एक शोध वैज्ञानिक डाक्टर कृष्णा एला का दृढ़ विश्वास है कि टीके के विकास में नवीन तकनीक संक्रामक रोगों के कारण होने वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं को हल करने के लिए आवश्यक है।
राष्ट्रपति भवन में हुए आज के इस कार्यक्रम में अभिनेता विक्टर बनर्जी, ओडिया लेखक डाक्टर प्रतिभा रे, प्रसिद्ध विद्वान आचार्य वशिष्ठ त्रिपाठी को पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और गायिका सुलोचना चव्हाण को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस साल के पद्म पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल जनवरी में की थी।